Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:22 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे जलाने के लिए समय सीमा निर्धारित की थी, और केवल ग्रीन पटाखे ही जलाने का आदेश दिया था लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली एनसीआर में जम कर पटाखे फोड़े गए। दिवाली की रात से ही हवा खतरनाक हो गई है और बृहस्पतिवार सुबह यहां हालात बदतर हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर 999 पहुंच गया है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर पटाखे पर लगाई गई रोक का पूरी दिल्ली और एनसीआर में उल्लंघन किया गया। लोगों ने दिवाली के एक दिन बाद भी देर रात तक पटाखे जलाए, जिससे शुक्रवार की सुबह इलाके में गहरा धुंध छा गया और वायु की गुणवत्ता में गिरावट आई।
दिल्ली और एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर 500 से अधिक लोगों पर कार्रवाई हुई है। दिल्ली से सटे नोएडा में ही 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने में 562 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 2700 किलो से ज्यादा पटाखे जब्त भी किए गए हैं।
...