इंडिया गेट के करीब बने 204 फ्लैट हो जाएंगे धवस्त, पीएमओ ने जारी किए आदेश

Friday, Jan 24, 2025 | Last Update : 01:11 PM IST

इंडिया गेट के करीब बने 204 फ्लैट हो जाएंगे धवस्त, पीएमओ ने जारी किए आदेश

इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए बनाए जाएंगे घर।
May 4, 2018, 12:04 pm ISTNationAazad Staff
India Gate
  India Gate

दिल्ली में इंडिया गेट के नजदीक बने लगभग 204 फ्लैटों को गिराया जाएगा। यह आदेश प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी फ्लैट नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया की जमीन पर बने हुए हैं। इस लिए इनहे गिराया जाएगा और यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएंगे। मोदी सरकार की ओर से 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य गरीबों को घर देना था। इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा किया जाना है।

मिली जानकारी के मुताबिक पीएमओ की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराना किला रोड पर 8.5 एकड़ की ज़मीन केंद्र की है और नए घरों के निर्माण के लिए इसका जल्द से जल्द क्लियर होना जरूरी है।

गौरतलब है कि पीएमओ की तरफ से इंडिया गेट के करीब बने 204 फ्लैटों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह जमीन नेशनल स्पोर्टस क्लब को दी गई थी जहां क्लब के अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाया जाना था लेकिन इसका गलत इस्तेमाल कर बाहरी लोगों ने जमीन पर कब्जा जमा लिया।

जानकारी के मुताबिक मौजूद 55 फ्लैट एनसीएसआई कर्मचारियों ने ले रहा है। वहीं 150 फ्लैट पर बाहरी लोगों ने अपना कब्जा जमा रखा है। बता दें कि पिछले कुछ ही साल में इन सभी को बिजली और पानी का कनेक्शन भी मुहैया कराया गया है।

...

Featured Videos!