18 जुलाई से मानसून सत्र की होगी शुरुआत, तीन तलाक, महिला आरक्षण बिल, समेत संसद में पेश होंगे कई विधेयक

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:15 PM IST


18 जुलाई से मानसून सत्र की होगी शुरुआत, तीन तलाक, महिला आरक्षण बिल, समेत संसद में पेश होंगे कई विधेयक

संसद का मानसून सेशन 18 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा।
Jul 17, 2018, 8:57 am ISTNationAazad Staff
Sumitra Mahajan
  Sumitra Mahajan

मानसून सत्र की शुरुआत कल (बुधवार) से होने जा रही है। लेकिन केंद्र ने सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक 11 बजे से शुरू होगी। इसके बाद संसद में मानसून सेशन आरंभ होगा।

वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शाम 7 बजे सभी दलों की बैठक भी बुलाई है जिसमें कि सत्र को सुचारू ढंग से चलाने पर चर्चा किया जाएगा। प्रधानमंत्री के रात्रिभोज में शामिल होने की उम्मीद है, हालांकि वे इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे। यह बैठक संसद पुस्तकालय भवन में होगी। इससे पहले, सरकार और विपक्षी दलों के नेताओं की एक अन्य बैठक होगी।

मानसून सत्र में हंगामे की आशंकाओं के बीच सरकार ने विपक्षी दलों से तीन तलाक विधेयक, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने संबंधी विधेयक, बलात्कार के दोषियों को सख्त दंड के प्रावधान वाले विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की मांग की जाएगी। इतना ही नहीं इस सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर महिला आरक्षण बिल पास करने की बात भी कही थी।

...

Featured Videos!