मानसून सत्र आज से, इस सत्र में होगी 18 बैठके, तीन तलाक समेत कई विधेयक होंगे पेश

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:24 PM IST


मानसून सत्र आज से, इस सत्र में होगी 18 बैठके, तीन तलाक समेत कई विधेयक होंगे पेश

मॉनसून सत्र में कई मुद्दों को उठाएगा विपक्ष
Jul 18, 2018, 12:09 pm ISTNationAazad Staff
Parliament
  Parliament

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। मॉनसून सत्र 18 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक चलेगा जिसमें कुल 18 बैठके होनी है। इस दौरान सरकार की कोशिश तीन तलाक विधेयक समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इस एजेंडे में कुल 46 विधेयको और दो वित्तीय काम काज को शिमाल किया गया है। छह अध्यादेशों की जगह लेने के लिए भी इस मॉनसून सत्र में विधेयक लाए जाने पर जोर दिया जाएगा।

दोनों सदनों में जनहीत को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बजट सत्र में नाम मात्र का काम काज होने के कारण कई विधाईकी काम काज लंबित पड़े हुए है। गौरतलब है कि मौसून सत्र की ओर से सोमवार को बैठके की गई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए उन्होने इस बैठक के दौरान विपक्ष से इस मॉनसून सत्र को सफल बनाने के लिए सहयोग की मांगा की है। इस बैठक के बाद संसद के कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा की सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

...

Featured Videos!