Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:41 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगा। इस मामले में ईडी आज दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा से चौथी बार पूछताछ करेगा। बता दें कि ईडी तीन बार वाड्रा से पूछ-ताछ करने के बाद उनके जवाबो से संकुष्ट नही है।
वाड्रा से नई दिल्ली के जामनगर हाउस में मंगलवार को पूछताछ होनी है। लंदन स्थित कई बेनामी सम्पतियों के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। वाड्रा का दावा है कि ये संपत्तियां उनकी नहीं है। जबकि ईडी के पास जो सबूत हैं। उसके मुताबिक इन संपत्तियों का मालिकाना हक वाड्रा का है। इसी सिलसिले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया है।
बता दें कि बीकानेर मामले में भी राजस्थान हाई कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर लगी रोक को आगे बढ़ाते हुए जांच में प्रवर्तन निदेशालय का पूरा सहयोग करने को कहा है। यहां ईडी(ED) वाड्रा से जुड़ी एक फर्म के खिलाफ कथित धन शोधन मामले की जांच कर रही है। न्यायमूर्ति पी. एस. भाटी ने वाड्रा के वकील की ओर से जांच में सहयोग का आश्वासन मिलने के बाद मामले की सुनवाई के लिए १५ मार्च की तारीख तय की है।
...