बिलासपुर में एम्स की रखी जाएगी नीव

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:43 PM IST


बिलासपुर में एम्स की रखी जाएगी नीव

बिलासपुर में पीएम मोदी एम्स का करेंगे शिलान्यास
Sep 25, 2017, 9:42 am ISTNationAazad Staff
AIIMS
  AIIMS

चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही एम्स अस्पताल आधारशिला की नीव रखने वाले है। नीव का पहला पत्थर स्वयं प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे। इसके लिए ३ अक्टूबर का दिन तय किया गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पीएमओ से मोदी के बिलासपुर दौरे के फाइनल होने पर आभार प्रकट किया है। जेपी नड्डा ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा की एम्स की नीव रखे जाने के साथ ही काम को बिना रुकावट शुरु कर दिया जाएगा।

आप को बता दें कि हिमाचल प्रदेश में वीधानसभा चुनाव भी होने है और प्रधानमंत्री मोदी का दौरा राजनीतिक मायनों में भी काफी अहम माना जा रहा है। बिलासपुर में  दौरे के दौरान मोदी यहां पर विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

...

Featured Videos!