प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और विधायकों से नमो ऐप पर किया संवाद

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों और विधायकों से नमो ऐप पर किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदो और विधायकों को दिया सफलता का मंत्र
Apr 23, 2018, 10:00 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमों एप के के माध्यम से राजस्थान व विभिन्न राज्यों के सांसदों और विधायकों से रुबरु हुए। इस दौरान पीएम ने इस एप के माध्यम से सांसदों और विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन विकास करने का भी मंत्र दिया। इसके साथ ही उन्होने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर विषेश ध्यान दे।

पीएम मोदी ने उदयपुर सांसद से वर्तमान में चल रहे ‘ग्राम स्वराज अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किए कई योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होने किसानों के लिए हो रहे कामों का प्रचार और 8-10 गांवों के बीच एक वेलनेस सेंटर बनाएं जाने की बात कही।

पीएम ने गांव का विकास करने के लिए अन्ना हजारे के गांव से सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह कम से कम एक गांव में खुद बदलाव लाएं।  पीएम मोदी ने सांसद और विधायक से कम से कम एक-एक गांव में बदलाव लाने की भी बात कही।

...

Featured Videos!