Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 09:01 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १४ अक्तूबर से बिहार दौरे पर रहेंगे। बिहार में मोदी के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है। पीएम बिहार में नमामी गंगे के तहत ४ सीवेज ट्रीटमेट प्लांट की क्षमता को बढ़ाये जाने की आधारशिला रखेंगे। इस प्लांट के बनने के बाद राज्य में ११६ मी. ली. प्रतीदिन गंदे पानी को शुद्ध किया जा सकेगा। इसकी सहायता से गंगा को प्रदूषित होने से भी रोका जा सकेगा। इसकी लागत ७३८ करोड़ रुपए की होगी। इसके साथ ही मोदी मोकामा व सीवरिया के बीच ६पुल का निर्माण भी करेंगे। जिसकी लागत १.१६१ करोड़ रुपए होगी।
पीएम पटना विश्वविद्यालय में २ घंटे के लिए जाएंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। क्षेत्र में ४००० पुलिस तैनात किए गए है। वहीं पटना विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों, शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए अलग से पास दिए गए है जिसके आधार पर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।
सायंस कॉलेज को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए ७२ घंटे पहले सील कर दिया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की इंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। सिर्फ जरूरी प्रशासनिक पदाधिकारियों और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की इंट्री होगी।
इसके साथ ही मोदी के बिहार पहुचंने से पहले बिहार-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। पीएम तकरीबन ११ बजे पटना पहुंचेगे जिसके बाद वो पटनी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
...