35 लाख में बना पीम मोदी का 'फिटनेस वीडियो, शशि थरूर ने ट्वीटर पर कसा तंज

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 05:51 PM IST


35 लाख में बना पीम मोदी का 'फिटनेस वीडियो, शशि थरूर ने ट्वीटर पर कसा तंज

शशि थरूर के तंज का खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर दिया करारा जबाब।
Jul 5, 2018, 1:58 pm ISTNationAazad Staff
Tharoor tweeted
  Tharoor tweeted

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीटर पर जारी किया गया फिटनेस वीडियो एक बार फिर से सुर्खियों में है। कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर ने पीएम मोदी के इस फइटनेस वीडियों पर तंज कसते हुए इस वीडियों पर 35 लाख रुपये खर्च होने का दावा किया है। वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शशि थरुर को ट्वीट कर इस वीडियों पर कोई पैसा खर्ट नहीं किए जाने की बात कही है। उन्होने कहा कि यह प्रधानमंत्री कार्यालय के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने देश भर में 21 जून को मनाए गए योग दिवस के विज्ञापन के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की भी बात कही है। शशि थरुर ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च हुए। इस सरकार में उम्मीद की जगह हव्वा तैयार किया जाता है, उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया है।’

ट्वीटर पर राज्यवर्धन ने शशि थरुर के बयानों का खंणन करते हुए कहा कि श्री थरूर, झूठ आपके लिए तथ्यों का विकल्प बन गया है। थरूर ने कहा कि यह सुनकर उन्हें खुशी हुई कि वीडियो पर पैसा खर्च नहीं किया गया, लेकिन इस सरकार ने उपलब्धि के नाम पर दिए गए विज्ञापनों के लिए करदाताओं के 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए हैं।

...

Featured Videos!