Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:18 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के खिलाफ दिल्ली की पटियाला कोर्ट में आपराधिक मानहानी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकरी के लिए बता दें कि शशि थरूर ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिवलिंग पर बैठा हुआ बिच्छू कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिच्छू को हाथ से भी नहीं हटाया जा सकता और चप्पल से भी नहीं मारा जा सकता है। शशि थरूर की इस विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा ने तीखी आलोचना की थी।
ववहीं शशि थरूर के खिलाफ भाजपा नेता राजीव बब्बर ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत में कहा गया है, मैं भगवान शिव का भक्त हूं। आरोपी (थरूर) ने करोड़ों शिव भक्तों की भावनाओं को नजरअंदाज करते हुए यह बयान दिया जो भारत तथा देश से बाहर सभी शिव भक्तों की भावनाओं को आहत करता है।
...