Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:15 AM IST
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। एन. चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को 'ब्लैकमेलर' कहा है। उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर एक सप्ताह में दूसरी बार इस तरह का आरोप लगाया।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, मोदी एक ब्लैकमेलर हैं। वह केस लगवाते (किसी के ख़िलाफ़) और फिर उसे बेल दिलवा देते हैं। फिर वह उस शख़्स को ब्लैकमेल करते हैं। यही वह कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई निदेशक ने ख़ुद ही कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ केस करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा है। अपने दिए गए बयान में नायडू ने राव को 'साज़िशकर्ता' कहा है।
इसके साथ ही नायडू ने कहा कि मोदी ने 12 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपने गृह राज्य गुजरात के लिए भी कुछ नहीं किया, लेकिन हर किसी को विश्वास दिला दिया कि उन्होंने 'बड़े कार्य' किए. मुख्यमंत्री ने कहा था, 'हम सबने इस पर विश्वास किया. पूरे देश ने विश्वास किया, लेकिन वे ठगे गए।'
...