Budget 2019: मोदी सरकार १ फरवरी को पेश करेगी अंतरिम बजट

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 01:58 AM IST

Budget 2019: मोदी सरकार १ फरवरी को पेश करेगी अंतरिम बजट

केंद्र की मोदी सरकार एक फरवरी को सुबह ११ बजे अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट सत्र ३१ जनवरी से १३ फरवरी तक चलेगा। ये बजट मात्र ४ महीने के लिए होगा। इसके बाद नई आने वाली सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी।
Jan 30, 2019, 2:56 pm ISTNationAazad Staff
Budget
  Budget

मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली की सेहत खराब होने के चलते पियूष गोयल को वित्त मंत्रालय का कार्यवाहक प्रभार दिया है। पियूष गोयल इस साल २०१९ का बजट पेश करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह कॉमर्स मिनिस्ट्री के अधिकारी ने पत्रकारों को बताया था कि इस बजट को आम बजट माना जाए, जिसके बाद वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता डीएस मलिक ने लिखित बयान में बताया कि यह बजट अंतरिम बजट २०१९ कहलाएगा और इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं रहनी चाहिए।

बता दें कि होने वाले चुनावी वर्ष में सत्ता पक्ष द्वारा कभी भी पूर्ण बजट पेश नहीं किया गया है। बल्कि सरकार अंतरिम बजट ही पेश करती आई है। इसके अलावा लेखानुदान भी पेश किया जाता है। लेखानुदान में नई सरकार बनने तक जरूरी सरकारी खर्चों को मंजूरी दी जाती है।

इस साल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार आयकर में रियायत की सीमा में वृद्धि और किसानों के लिए राहत पैकेज को शामिल कर सकसती है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले कई वर्गो को खुश किया जा सके और चुनाव में सत्ता पक्ष को इसका पूरा लाभ मिल सके।

...

Featured Videos!