Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 10:49 AM IST
लोकसभा चुनाव २०१९ में प्रचंड जीत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार के ५० दिन पूरे करने के बाद केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। जिसके तहत उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों, व्यापारियों, छोटे व्यवसायों, बेरोजगार युवाओं और मध्यम वर्ग सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। देश को हम आश्वस्त करते है कि देश में सुधारों, कल्याण और सभी के लिए न्याय की गति को पिछले कार्यकाल के मुकाबले अधिक तेजी मिलेगी।
पिछले ५० दिनों में सरकार के फैसलों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की प्रतिबद्धत नजर आ रही है। इतना ही नहीं केंद्र इन स्थलों पर घरेलू और विदेशी पर्यटकों के प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए १७ प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर के पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों की तुलना में, संसद में चल रहे मानसून सत्र में काफी कम हंगामा देखने को मिला है। इस सत्र के दौरान, १७ बिल पास हुए और १०४ नए बिल पेश किए गए।
सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर वर्ष २०२४ तक भारत को ५ ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य प्राप्त करना है। इसके साथ ही बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने, बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ ही किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई के कल्याण के लिए एक स्पष्ट रणनीति तैयार करना है। अब सभी किसानों को ६००० रूपये की सहायता प्रदान की जा रही और करीब १०,००० किसान उत्पादक संगठन बनाए जा रहे हैं।
श्रम कानूनों में बदलाव से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले ४० करोड़ लोगों को मजदूरी और श्रम की सुरक्षा मिलेगी। पहली बार सभी व्यापारियों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कर्मचारियों और मालिकों दोनों के लिए ईएसआई में योगदान की दर को कम किया जा रहा।
...