Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:57 AM IST
राजनीती में आरोप और प्रत्यारोप का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर कटाक्ष कर रहे है तो दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके ही चुनावीं गढ़ से घेरने का काम किया है.
जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी से भाजपा सरकार ने कई सवालों के बौझार करते हुए पूछा की की मोदी सरकार से ३ साल का हिसाब माँगा जाता है लेकिन कांग्रेस सरकार जो ३ पीढ़ियों से अमेठी का गढ़ रही है वो बताये की इतने सालों में भी यहाँ पर कलेक्टर का ऑफिस क्यों नहीं बना. गरीब अबतक यहाँ आवास से क्यों वंचित है. मरीजों केउचित इलाज के लिया यहाँ पर अस्पताल की कमी क्यों है.
बहरहाल इस जनसबाह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में दो प्रकार के विकास का मॉडल है, गांधी नेहरू परिवार का मॉडल और एक मोदी का विकास का मॉडल.गांधी नेहरू परिवार के मॉडल का हाल आप अच्छी तरह से देख रहे हो.
इस जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहाँ कई लोगो को कई योजना की सौगात दी. शाह ने अमेठी के ढाई हजार लोगों को प्रधानमन्त्री आवास दिया.इसके साथ ही १०० लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र दिया गया.
२५ दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी गई और उनकी रैली को हरी झंडी दिखाई गई तो 700 श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया.