Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:54 AM IST
देशभर में जल संकट से उभरने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जल संरक्षण को लेकर आज से ‘जल शक्ति अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है। जिसका मकसद पूरे देश में पानी को लेकर जानकारी फैलाना और जल संरक्षण को बढ़ावा देना होगा। इस योजना के तहत आने वाले ५ सालों में देश के हर गांव और शहर के घरों में पानी पहुंचाना सरकार का लक्ष्य होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीए मोदी ने इस योजना की घोषणा की थी।
'जल शक्ति अभियान' दो चरणों में लागू होगा। इसका पहना चरण १ जुलाई से लेकर १५ सितंबर तक चलेगा जबकि दूसरा चरण १ अक्टूबर से ३० नवंबर तक चलेगा। जल शक्ति अभियान के तहत देश के २५३ जिलों का दौरा किया गया है। इन जिलों के १५३९ ब्लॉक में अधिकारी मौजूद रहेंगे और यहां ग्राउंड वाटर का लेवल मापेंगे। इसी के बाद यहां पर जल संरक्षण को मिशन तौर पर लागू किया जाएगा।
'जल शक्ति अभियान’ के तहत तीन मंत्रालय- जल शक्ति मंत्रालय, कृषि मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय को शामिल किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए लोकप्रिय हस्तियों को भी इससे जोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस अभियान में राष्ट्रीय स्तर के गैर-सरकारी संगठनों, स्कूली छात्रों, इंजीनियरिंग के छात्रों, नेहरु युवा केंद्र संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेशनल कैडेट कोर जैसे संगठनों को भी शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीते कुछ साल में देश में कम वर्षा के कारण राज्य के कई हिस्सों में पानी का ग्राउंड लेवल काफी नीचे पहुंच गया है। जिसके कारण पानी की समस्या चिंता का विषय बन गई है। मौजूदा समय में चेन्नई इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है, जहां पर जलाशय, झीलें सूख गई हैं।
...