महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की नई पहल, रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती सेनेटरी नैपकिन

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:21 PM IST

महिलाओं को लेकर मोदी सरकार की नई पहल, रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती सेनेटरी नैपकिन

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे संगठन द्वारा शुरू की गई 'दस्तक' नामक उत्पादन यूनिट का दौरा किया।
Feb 27, 2018, 10:02 am ISTNationAazad Staff
Piyush Goyal
  Piyush Goyal

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने देश में संवेदनशील मुद्दों को उठाया है जिसे लेकर सरकार भी इस दिशा में कई कदम उठा रही है। रेलमंत्रालय ने महिलाओं को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है अब रेल प्रशासन  रेलयात्रियों और कर्मचारियों को सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराएगा।

दिल्ली  के रेलवे स्टेशनों के साथ ही देश के 200 बड़े स्टेशनों पर महिलाओं को पर्यावरण अनुकूल और सस्ते सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए स्टेशनों और रेल परिसरों में सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाने की योजना है

 रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन (आरडब्ल्यूडब्ल्यूसीओ) ने दिल्ली में 'दस्तक' नाम से इस तरह की सस्ती सेनेटरी नैपकिन तैयार कर रही है। इस योजना की शुरुआत जनवरी महीने से दिल्ली के सरोजनी नगर में की गई थी। यहां रोज 400 सेनेटरी नैपकिन तैयार किए जा रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की योजना  जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे की इस पहल से तैयार किए जा रहे हैं सेनेटरी नैपकिन इको फ्रेंडली होगा. जानकारी के मुताबिक इन नैपकिन्स की कीमत बेहद कम है।

...

Featured Videos!