Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:20 PM IST
सातवे वेतन आयोग के तहत मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बेहतरिन तोहफा दिया है। केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के प्रतिनियुक्ति भत्ते (डीए) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। कार्मिक मंत्रायल ने आदेश जारी कर कहा है कि अब से केंद्रीय कर्मचारियों को 2,000 की बजाय 4,500 डीए मिलेगा। ये फैसला सातवें वेतन आयोग की सिफारिश पर लिया गया है।
सातवे वेतन आयोग का ऐलान करने के साथ ही मंत्रालय द्वारा जारी ऐलान में कहा गया कि भत्ता मूल वेतन का पांच फीसदी बढ़न के साथ 4,500 रुपये हो सकता है। अगर प्रतिनियुक्ति दूसरे शहर में की जाती है तो भत्ता मूल वेतन का 10 प्रतिशत होगा जो 9,000 रुपये हो जाएगा।इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर इस भत्ते की सीमा को 25 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा।
गौरतलब है कि की दूसरे शहर में प्रतिनियुक्ति भत्ता मूल वेतन का दस फीसदी यानि की 4,000 रुपये था। आदेश में ये भी कहा गया है कि महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढ़ने पर प्रतिनियुक्ति भत्ते को 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है।
...