Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 06:38 PM IST
आज केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने 2014 के चुनावों के बाद 26 मई, 2014 को अपना पद संभाला था। इस दौरान सभी दलों के नेता और सार्क देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। बहरहाल आज इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनता के बीच जाकर भाजपा और केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। पीएम मोदी ओडिशा के कटक से इसकी शुरुआत करेंगे।
ओडिशा जाने से पहले पीएम मोदी ने सोशलमीडिया पर ट्विटर के जरिए लिखा कि 2014 में आज के दिन, हमने भारत के बदलाव के लिए शुरुआत की थी। चार साल में विकास एक जन आंदोलन बन गया, भारत के इस विकासपथ पर हर नागरिक की भावना जुड़ी है। सवा सौ करोड़ भारतीय देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है। ये वीडियो 3 मिनट 15 सेकंड है, जिसमें मोदी सरकार की योजना और कार्यकाल के दौरान हुए विकास को दिखाया गया है।
पीएम मोदी आज कटक के बालीयात्रा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की शुरुआत भी करेंगे। इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी। इस अभियान को 2019 की तैयारियों के तहत भी देखा जा रहा है।
...