Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 11:22 PM IST
नए साल से पहले केंद्र सरकार ने पुरूष कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब बच्चों की देखभाल के लिए पुरूष कर्मचारियों को भी महिलाओं की तरह ही छुट्टियां मिलेंगी। पुरुष कर्मचारियों को महिलाओं की तरह ही 730 दिन की पेड छुट्टी मिलेगी। अब तक केवल महिलाओं को ही चाइल्ड केयर(सीसीएल) के लिए पेड छुट्टी दी जाती थी। लेकिन अब केंद्र सरकार की तरफ से एकल पिता के रूप में बच्चों की देखभाल के लिए छुट्टी मिलेगी। सरकार ने इसके लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
7वें वेतन आयोग ने एकल पिता के रूप में बच्चों की देखभाल के लिए कर्मचारियों को राहत देने की एक बड़ी कोशिश की है। इस योजना के तहत पुरुष कर्मचारियों को पहले एक साल पूरी सैलरी मिलेगी और दूसरे साल में 80 प्रतिशत सैलरी मिलेगी। नए नियम के मुताबिक इन छुट्टियों के अलावा महिला कर्मचारी 6 महीने और पुरुष कर्मचारी 15 दिन की छुट्टी ले सकते हैं।
इन पुरुषों को ही मिलेगा लाभ -
सरकार द्वारा जारी की गई इस योजना का लाभ केवल उन पुरुष कर्मचारियों को मिलेगा जो एकल पिता यानि जिनकी पत्नी नहीं है या फिर उनका तलाक हो चुका हो। नए नियम के बाद ऐसे पुरुष केंद्रीय कर्मचारी, जिनके बच्चों की उम्र 18 साल से कम है, वे सीसीएल का फायदा उठा सकेंगे।
...