Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 03:11 PM IST
नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट द्वारा लिए गए कई फैसलों की जानकारी दी। जिनमें मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई। जावड़ेकर ने केंद्र सरकार द्वारा ७५ नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ७५ नए मेडिकल कॉलेज (Medical College) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
इस पर २४ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही १५ हजार से ज्यादा नए डॉक्टरों की भर्ती होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे देश में १५,७०० एम.बी.बी.एस सीटें और बढ़ जाएंगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज वहां बनेंगे, जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल में एमबीबीएस और पीजी मिलकर ४५ हजार सीटें बढ़ाई गई हैं और आज तक अभी बीते पांच साल में ८२और अभी ७५ नए कॉलेज को मंजूरी मिली है।
इसके अलावा, सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए ६० लाख मीट्रिक टन निर्यात पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही अब किसानों को ६ हजार २६८ करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया में २६% विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। ये निवेश सरकार की स्वीकृति के बाद की जा सकेगी। इसके अलावा कैबिनेट ने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में १०० % एफ.डी.आई को भी अनुमति दे दी है।
...