मोदी सरकार की तरफ से किसानों को तोहफा, धान का एमएसपी 200 रुपए/क्विंटल बढ़ाया

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:00 PM IST


मोदी सरकार की तरफ से किसानों को तोहफा, धान का एमएसपी 200 रुपए/क्विंटल बढ़ाया

खरीफ फसलों की लागत का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ाने पर कैबिनेट में मिली मंजूरी।
Jul 4, 2018, 3:31 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। खरीफ फसलों की लागत पर न्यूनतम समर्थन मूल्य एमसपी) को डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ाने जाने के कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है।  इस फैसले से किसानों को उनकी लागत का 50 फीसदी ज्यादा एमएसपी मिलेगा।

इस बात की घोषणा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करते हुए कहा कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये बढ़ाकर 1,750 रुपये क्विंटल कर दिया गया है, जबकि ए ग्रेड धान पर 160 रुपये का इजाफा किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने से सरकार पर 15 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार बढ़ेगा

बता दें कि 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में अधिकतम वृद्धि रागी में हुई है। इसका एमएसपी 1900 रुपये बढ़ाकर 2,897 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मक्के के समर्थन मूल्य को 1425 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1700 रुपये किया गया। मूंग की एमएसपी को 5575 रुपये से बढ़ाकर 6975 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। वहीं उड़द के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 5400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5600 रुपये किया गया। बाजरे की एमएसपी को 1425 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1950 रुपये किया गया।

...

Featured Videos!