Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 09:43 AM IST
देशभर में भीड़ द्वारा पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से मॉब लिंचिंग से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला दिल्ली का है, जहां चोरी के शक में एक नाबालिग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। मामला उत्तर-पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से जुड़ा हुआ है। जहां १६ वर्षीय किशोर एक घर में कथित रूप से चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसके बाद भिड़ ने उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, घर के मालिकों और पड़ोसियों ने उसे चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक ६ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर पश्चिम दिल्ल की डी.सी.पी विजयंता आर्या ने बताया, 'एक किशोर युवक आदर्श नगर स्थित घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और खूब पिटाई की। अस्पताल में इलाजा के दौरान इस किशोर की मौत हो गई।
...