'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ का नारा लगाते हुए उत्तर भारतीयों के गरीब वर्ग को पीटा गया

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:35 AM IST


लाठी चलाओ भैय्या हटाओ का नारा लगाते हुए उत्तर भारतीयों के गरीब वर्ग को पीटा गया

नौकरी के लिए आरक्षण चाहते है मराठि समदाय के लोग। नौकरी से हटाने के लिए उत्तर भारतीयों को चुन-चुन कर पीटा
Oct 11, 2017, 4:14 pm ISTNationAazad Staff
Raj Thackeray
  Raj Thackeray

महाराष्ट्र में एक बार फिर राजठाकरे के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है। राजठाकरे के कार्यकर्ताओं ने सांगली में उत्तर भारतीयों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा पिटा है। राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकरताओं का एक वीडियों मंगलवार को वायरल हुआ है जिसमें उत्तर भारतीयों के गरीब वर्ग के लोगों को पिटा जा रहा है।

बता दें कि मनसे स्थानीय लोगों के लिए काम में ८० फीसदी का आरक्षण चाहते हैं और इसी के तहत उन्होंने उत्तर भारतीयों को चुन-चुन कर पीटना शुरू किया है। इस गुंडागर्दी के खिलाफ महाराष्ट्र में रह रहे उत्तर भारतीयों में रोष छा गया है।

मनसे के कार्यकरताओं की मांग है कि राज्य से उत्तर भारतीयों को हटाया जाए  और उनकी जगह मराठियों को नौकरी दी जाए। उत्तर भारतीयों को हटाने के लिए मनसे का नारा था 'लाठी चलाओ भैय्या हटाओ’।

...

Featured Videos!