Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:19 AM IST
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। पंजाब के जैतो विधानसभा से विधायक बलदेव सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा ई मेल के जरिए भेज दिया है।
आम आमदी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिए अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आप की प्राथमिक सदस्यता से अपने इस्तीफे को आगे बढ़ाने के लिए दुखी हूं क्योंकि पार्टी ने पूरी तरह से अपनी मूल विचारधारा और सिद्धांतों को छोड़ दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अन्ना हजारे द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन से गहराई से प्रेरित था और इस तरह आप पार्टी का हिस्सा बन गया।
बता दें कि बलदेव सिंह पंजाब में आप के तीसरे विधायक हैं जिन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले नेता विपक्ष रहे और विधायक सुखपाल खैरा ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। बता दें कि विधायक बलदेव सिंह का पार्टी पर आरोप है कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ दलित कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।
...