Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:27 AM IST
लोक सभा चुनाव के मद्दे नजर भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू हो चुकी है। इस सम्मेलन में नरेंद्र मोदी सहित 10 हजार कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधि, नेता, प्रतिनिधिमंडल और करीब 12,000 पदाधिकारी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की यह परिषद अहम मानी जा रही है। बेहद भव्य इस कार्यक्रम में 100 फीट चौड़ा 40 फुट लंबा स्टेज बनाया गया है।
इस सम्मेलन में एक बार फिर से अमित शाह पार्टी की बाग दौड़ सम्मभालेंगे। बता दें कि अमित शाह के अध्यक्ष का कार्यकाल इसी महीने 26 जनवरी को पूरा हो रहा है। अमित शाह पार्टी के अध्यक्ष के रुप में दो बार पार्टी की कमान सम्भाल चुके है। ऐसे में तीसरी बार उन्हें अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी के संविधान को बदलना होगा।
बता दें कि बीजेपी के संविधान के अनुसार, एक आदमी दो ही बार पूरे कार्यकाल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है। बीजेपी के संविधान के मुताबिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष वही व्यक्ति हो सकता है जो कम से कम 15 वर्षों तक पार्टी का सदस्य रहा हो. इसके अलावा बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का 'चुनाव' निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और प्रदेश परिषदों के सदस्य शामिल होते हैं।
...