मीसा भारती के फार्महाउस को ईडी ने किया सील

Wednesday, Sep 25, 2024 | Last Update : 08:08 AM IST


मीसा भारती के फार्महाउस को ईडी ने किया सील

राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली के पालम में बने फर्म हाउस को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने किया सील
Sep 5, 2017, 5:04 pm ISTNationAazad Staff
Misha Bharti
  Misha Bharti

लालू यादव की बेटी मीसा भारती को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। मनी लान्ड्रिंग केस में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने  कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बिजवासन में मौजूद फार्महाउस को सील कर दिया है। आपको बता दे कि मीसा भारती पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाउस खरीदा है।

बहरहाल काफी समय से इस फर्महाउस को मीसा इस्तमाल नही कर रही है। इस फर्म हाउस को मिसा ने साल २००८ मे खरिदा था जो कि शैल कंपनियो के जरिए आए पैसे से लिया गया है। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मिसा समेत उनके पती पर भी शैल कंपनियों से पैसे लेने का  आरोप लगाया है। गौरतलब है कि जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग के केस के मामले में तीन जगहों पर छापेमारी की गई थी। जिसमे करोड़ो की संपत्ती को गैर कानूनी बताया गया था।

मीसा का बिजवासन फॉर्म हाउस नंबर २६ दिल्ली के पालम में बना हुआ है।  इस फार्महाउस के मालिक मीसा भारती और उनके पती शैलेश हैं। कानूनी तौर पर इस
फार्म हाउस की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है, वहीं संपत्ति की बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये की है बताई गई है।

...

Featured Videos!