मीसा भारती और उनके पति को कोर्ट ने शर्तो के साथ दी जमानत

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:35 PM IST

मीसा भारती और उनके पति को कोर्ट ने शर्तो के साथ दी जमानत

कोर्ट के सामने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश हुए शैलेष कुमार और मीसा भारती ।
Mar 5, 2018, 12:40 pm ISTNationAazad Staff
Misha Bharti
  Misha Bharti

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति को दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है। कोर्ट ने मीसा भारती और उनके पती को बिना इजाजत के विदेश ना जाने और कोर्ट ने दो लाख रुपये निजी मुचलके पर जमानत दी है।

बता दें कि यह मामला मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फार्म हाउस की खरीद से जुड़ा है। इस मामले में मीसा भारती का कहना है कि मनी लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आई कंपनी को उनके पति व एक सीए चला रहाे थे जानकारी के लिए बता दे कि सीए की मृत्यु हो चुकी है. बहरहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय कहना है कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के षडयंत्र में यह दंपत्ति ‘सक्रिय रूप से शामिल’ था।

हालांकि ईडी का कहना है कि ‘दोनों ने सक्रिय रूप से साजिश’ रचते हुए शैल कंपनियों का इस्तेमाल करके  2008 - 2009 में 1.2 करोड़ रुपये का धन शोधन किया था। गौरतलब है कि इस मामले में निर्देशालय ने दिसंबर महीने में आरोप दाखिल किया था।

...

Featured Videos!