Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 09:20 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति को दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है। कोर्ट ने मीसा भारती और उनके पती को बिना इजाजत के विदेश ना जाने और कोर्ट ने दो लाख रुपये निजी मुचलके पर जमानत दी है।
बता दें कि यह मामला मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट के नाम पर दिल्ली में एक फार्म हाउस की खरीद से जुड़ा है। इस मामले में मीसा भारती का कहना है कि मनी लांड्रिंग के लिए जांच दायरे में आई कंपनी को उनके पति व एक सीए चला रहाे थे जानकारी के लिए बता दे कि सीए की मृत्यु हो चुकी है. बहरहाल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय कहना है कि मुखौटा कंपनियों के जरिए 1.2 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग के षडयंत्र में यह दंपत्ति ‘सक्रिय रूप से शामिल’ था।
हालांकि ईडी का कहना है कि ‘दोनों ने सक्रिय रूप से साजिश’ रचते हुए शैल कंपनियों का इस्तेमाल करके 2008 - 2009 में 1.2 करोड़ रुपये का धन शोधन किया था। गौरतलब है कि इस मामले में निर्देशालय ने दिसंबर महीने में आरोप दाखिल किया था।
...