पुलवामा का जवाब : भारतीय वायु सेना ने आतंकी कैम्पों पर गिराए १००० किलो बम

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:46 PM IST

पुलवामा का जवाब : भारतीय वायु सेना ने आतंकी कैम्पों पर गिराए १००० किलो बम

पुलवामा अटैक के १२ दिन बाद भारत ने पीओके में घुस कर आतंकी कैम्पों पर बम गिराया। भारतीय वायुसेना ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया है।
Feb 26, 2019, 10:24 am ISTNationAazad Staff
Mirage Jets
  Mirage Jets

पुलवामा आतंकी हमले के १२ दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक २६ फरवरी को सुबह साढ़े ३ बजे १२ मिराज २००० भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर १००० किलोग्राम बम गिराए गए। जानकारी के मुताबिक १२ मिराज २००० जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया।

भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकाने तबाह कर दिए गए। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-३  उड़ा दिया गया। बालाकोट पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में स्थित है। हमले वाली जगह एलओसी से करीब ५०  किलोमीटर दूर है। गौरतलब है कि १४ फरवरी को हुए पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के ४० जवान शहीद हुए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

इससे पहले पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन किया है। गफूर ने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान वायु सेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान वापस चले गए।

बता दें कि इससे पहले भारतीय जवानों ने उड़ी हमले का भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया था। साल २०१६ में २८ -२९  सितंबर दरमीयानी रात पीओके में घुसकर आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया गया था। ये ऑपरेशन इतना सीक्रेट था कि उसकी जानकारी सिर्फ ७ लोगों को थी। इस ऑपरेशन को सिर्फ २ घंटे में पूरा किया गया था ।

...

Featured Videos!