भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता देश भर में उपवास पर बैठे

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:15 AM IST

भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता देश भर में उपवास पर बैठे

भाजपा सांसद लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं।
Apr 12, 2018, 3:10 pm ISTNationAazad Staff
BJP
  BJP

मोदी सरकार ने गुरुवार को कांग्रेस के रवैये के खिलाफ व संसद सत्र को सूचारु रुप से नहीं चलाने देने के कारण एक दिन का उपवास रखा है। भाजपा के इस उपवास का असर देशभर में देखा जा सकता है। राज्य के अलग अलग स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता इस समाहरोह में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है। इसका असर राज्य के विभिन्य स्थानों व जिलों में देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा वाराणसी और रविशंकर प्रसाद पटना में उपवास रखें है। तो वहीं राजनाथ सिंह और धर्मेन्द्र प्रधान दिल्ली में उपवास कर रहे है।  चेन्नई में निर्मला सीतारमण,  बेंगलुरु में प्रकाश जावड़ेकर, उपवास कर रहे है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विधायकों और सांसदों से विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही बाधित किए जाने के खिलाफ एक दिन का उपवास रखने की अपील की है।

भाजपा ने पहले ही कांग्रेस के अलोकतांत्रिक व्यवहार को देखते हुए एक दिन का उपवास रखने का फैसला लिया था, इसके बाद पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह ने भी इसमें शामिल होने का निर्णय किया। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के हुबली में अनशन कर रहें हैं।

संसद के बजट सत्र में काम न होने देने को लेकर दिल्ली की भाजपा इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत दिल्ली से भाजपा के सभी सात सांसद आस उपवास पर है। तिवारी हालांकि अपने उपवास को आगे बढ़ाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल भी करेंगे. इससे पहले तिवारी ने दिल्ली सरकार पर विकास कार्यों को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल करने की घोषणा की थी।

...

Featured Videos!