मिनी हाईस्पीड ट्रेन: अब दिल्ली से कानपुर तक का सफर मात्र चार घंटे में होगा पूरा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 01:06 AM IST

मिनी हाईस्पीड ट्रेन: अब दिल्ली से कानपुर तक का सफर मात्र चार घंटे में होगा पूरा

कानपुर से नई दिल्ली के लिए अगले साल से मिनी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। मिनी हाईस्पीड ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की दूरी मात्र चार घंटे में की जा सकेगी।
Dec 26, 2018, 3:45 pm ISTNationAazad Staff
Train
  Train

कानपुर से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे जल्द ही कानपुर से नई दिल्ली के लिए मिनी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन को अगले साल अप्रैल माह से शुरु किया जा सकता है।

अभी तक गाजियाबाद से कानपुर के बीच हाई स्पीड ट्रैक की समय सीमा 130 किलोमीटर है। जबकि सेक्शन 444 किलोमीटर की दूरी की स्पीड केवल 80 किमी ही है। बहरहाल ये उम्मीद जताई जा रही है कि मई 31 मार्च तक इसकी स्पीड 160 किमी तक कर दी जाएगी। हालांकि सूत्रों की माने तो इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ट्रेन से कानपुर से दिल्ली जाने में सवा पांच से साढ़े सात घंटे  तक का समय लगता हैं। शताब्दी, राजधानी और दुरंतो को छोड़ दें तो इसके बाद समय बहुत लगता है। अगर यहां ट्रेने ना रुकें तब चार से पांच घंटे में पहुंचती है। वैसे अगर एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो कानपुर से दिल्ली तक का सफर सात से दस घंटे तक का होता है। बहरहाल इस ट्रेन के चलने से आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

...

Featured Videos!