नोएडा- ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी , सीएम योगी आज करेंगे एक्वा लाइन का उद्घाटन

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 05:51 PM IST


नोएडा- ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी , सीएम योगी आज करेंगे एक्वा लाइन का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) २६ जनवरी से आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। यह मेट्रो पहले दिन सुबह १०:३० से शाम ५:०० बजे तक चलेगी।
Jan 25, 2019, 10:18 am ISTNationAazad Staff
Metro
  Metro

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सेक्टर-१३७ मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा। आम लोग इस मेट्रो में २६ जनवरी से सफर कर सकेंगे।  एक्वा लाइन मेट्रो के संचालन का समय  हर रविवार को सुबह ८ से रात १० बजे तक रहेगा। हालांकि बाकी दिन यह सुबह ६ से रात १० बजे तक लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।

इस मेट्रो रूट के शुरू होने के साथ नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच की दूरी सिमट जाएगी। मेट्रो संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रैक बन जाएगा। २९.७०७ किलोमीटर लंबे रूट पर कुल २१ मेट्रो स्टेशन है। १७ मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सबसे ज्यादा सेक्टर ७६ पर करीब ३०० वाहनों की पार्किंग होगी। अभी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पार्किंग सुविधा फरवरी के मध्य तक मिल पाएगी।  एक साल तक इसका संचालन डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा।

इस लाईन पर के १० स्टेशनों की दीवारों पर कलाकृति बनाई गई है। जिसके जरिए शहर की विशेषताएं, भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है। इन कलाकृतियों को संग्राहलय नाम दिया गया है।

...

Featured Videos!