Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:00 AM IST
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में पहाड़ी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 6 और 7 अगस्त को उत्तराखंड, ओडिशा, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, 7 और 8 अगस्त को भी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, बिहार और मध्य प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नदियां उफान पर हैं। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी संस्था स्काईमेट ने अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में फसलों का भी भारी नपक्सान हुआ है। हजारों एकड़ में खरीफ की फसल डूबने से खराब हो गई है। वहीं पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं अगर विहार की बात करें तो सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ घंटों में भारी बारिश के कारण बिहार के कोशी, बागमती और नारायणी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।
...