पीएनबी घोटाला: 12 हजार महीना कमाने वालों ने चौकसी को दे डाला 2500 करोड़ का लोन

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:34 AM IST


पीएनबी घोटाला: 12 हजार महीना कमाने वालों ने चौकसी को दे डाला 2500 करोड़ का लोन

13400 करोड़ रुपए के इस घोटाले के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी देश से बाहर हैं।
Apr 5, 2018, 1:59 pm ISTNationAazad Staff
PNB
  PNB

पंजाब नेशनल बैंक में हुए 13400 करोड़ रुपए के घोटाले में एक नया खुलासा सामने आया है। मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स को 2500 करोड़ रुपए का लोन देनी वाली कंपनी के डायरेक्टर्स 12000-15000 रुपए महीने की तनख्वाह पाने वाले लोग हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक गीतांजलि जेम्स को लोन देने वाली कंपनी एशियन इम्पेक्स, प्रीमियर इंटरट्रेड और आयरिस मरकेनटाइल कंपनी के डायरेक्टर थे। जिन्होंने गीतांजलि की तरफ से जारी डिस्काउंट चेक का इस्तेमाल किया था। जांच के मुताबिक ये तीनों फर्म अप्रत्यक्ष रूप से चोकसी के द्वारा ही मैनेज की जा रही थीं। इनका इस्तेमाल लोन की रकम को बांटने के लिए किया गया होगा. लेनदारों की भुगतान राशि पिछले एक साल में काफी बड़ी थी। 31 मार्च 2017 को ये राशि 3859 करोड़ थी, जबकि एक साल पहले ये सिर्फ 1548 करोड़ रुपए ही थी।

आपको बता दें कि हाल ही में नीरव मोदी को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ था।  ईडी के मुताबिक, नीरव मोदी ने 17 फर्ज़ी कंपनियों का इस्तेमाल कर साल 2017 में 5921 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।

...

Featured Videos!