Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:15 PM IST
मेघालय की राजधानी शिलांग में पिछले चार दिनों की हिंसा के बाद तनाव का माहौल बरकरार है। यहां कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया था। हालांकि रविवार को कुछ समय के लिए कफ्यू में ढिल दी गई थी जिसे शाम फिर बरकरार कर दिया गया। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए यहां इंटरनेट सर्विस पर अभी भी बैन लगाया गया है।
बता दें कि गुरुवार रात शिलॉन्ग की पंजाबी लाइन में रहने वाले कुछ लोगों का एक बस कंडक्टर के साथ झगड़ा हुआ, जो बाद में हिंसा के रुप में तबदिल हो गया। खबरों के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प ने तब और उग्र रूप ले लिया, जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलाई गई कि घायल सहायक की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात बस चालकों ने इस घटना के खिलाफ एकजुटता दिखाई, तो मामला हिंसक हो गया। जिसके बाद कई इलाकों से हिंसा की खबरें आई थीं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।
वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू का कहा है कि मेघालय में सिख समुदाय के किसी गुरुद्वारे या अन्य संस्थाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंची है। वहां, बस चालकों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हुआ था।फिलहाल शिलांग में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।
गुरुवार को हुई हिंसा में कम से कम 10 लोग घायल हो गए. इनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। इस घटना के बाद इलाके में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है।
...