रुस के सोची शहर में शंघाई सहयोग संगठन की हुई बैठक

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:29 PM IST

रुस के सोची शहर में शंघाई सहयोग संगठन की हुई बैठक

आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग जरुरी - सुषमा स्वराज
Dec 2, 2017, 12:07 pm ISTNationAazad Staff
Sushma Swara
  Sushma Swara

रूस दौरे पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आतंकवाद की एक बार फिर कड़ी आलोचना की है। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में  सुषमा स्वराज  भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। उन्होने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग जरुरी है।

इस सम्मेलन में उन्होने कहा की आतंकवाद को धर्म से जोड़ना गलत है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आतंकवाद मानव जाति के लिए अपराध है। आपको बता दें कि भारत पहली बार स्थाई सदस्य के रूप में एससीओ सम्मेलन में भाग ले रहा है।जून में भारत और पाकिस्तान एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बन गये थे।

एससीओ के सदस्य देशों की सरकारों के प्रमुखों की परिषद की ये 16वीं बैठक  थी। भारत आतंकवाद के किसी भी रूप और अभिव्यक्ति की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा, "एससीओ का पूर्ण सदस्य बनने के लिए मेरी ओर से पाकिस्तान को बधाई। यह बैठक हमारे लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत के एससीओ के पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद परिषद का यह पहला शिखर सम्मेलन है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी भी सम्मेलन में मौजूद थे।  बहरहाल सुषमा ने अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियां बनी हुई हैं।

...

Featured Videos!