Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:19 PM IST
मैं भी चौकीदार अभियान काे और आक्रामक बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देशभर के २५ लाख चाैकीदारों को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऑडियो ब्रिज के माध्यम से होगा। साथ ही ३१ मार्च को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये ५०० जगह लोगाें के साथ चौकीदार पर चर्चा करेंगे। भाजपा नेताओं के अलावा प्रोफेशनल्स और किसान भी इस चर्चा में शामिल हाेंगे।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को ट्विटर पर लाेगाें से मैं भी चौकीदार की शपथ लेने का आग्रह किया था। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियाें ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चाैकीदार शब्द जाेड़ दिया था।
भाजपा द्वारा शुरु किया गया मैं भी चौकीदार अभियान पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड ट्रेंड करता रहा। भारत में यह लगातार दो दिन तक टॉप ट्रेंड में रहा। कम से कम २० लाख लोगों ने #MainBhiChowkidar हैशटैग के साथ ट्वीट किया है। सोशल मीडिया और नमो एप के माध्यम से लगभग एक करोड़ लोगों ने इस अभियान के तहत शपथ ली। इतना ही नहीं लगभग एक करोड़ लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर “मैं भी चौकीदार" वीडियो को भी देखा।
...