Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 08:54 PM IST
मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कथित तौर पर हुई प्रशासनिक एवं आर्थिक गड़बड़ियों के मामले में इस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला सहित १९ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू ने कुठियाला सहित २० लोगों और अन्य को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए धारा ४०९, ४२०, १२०बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कुठियाला पर आरोप है कि इन्होंने वर्ष २०१० से २०१८ की अवधि के दौरान कुलपति पद पर रहते हुए कई नियुक्तियां की जो नियम विरुद्ध थी। इतना ही नहीं शिकायत में ये भी कहा गया है कि ये नियुक्तियां यूजीसी के मानकों की अवहेलना कर की गईं है। इसके साथ ही कुठियाला पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से विश्वविद्यालय की राशि का अपने और परिवार पर व्यय किया।’
ईओडब्ल्यू में की गई शिकायत में कहा गया था कि वर्ष २००३ से वर्ष २०१८ के बीच जिन शिक्षकों की नियुक्तियां की गईं, वे यूजीसी के नियमों के विपरीत थीं और उनके जरिए अनुचित लाभ पहुंचाया गया। कुठियाला पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को, श्री श्री रविशंकर के आश्रम को, भारतीय शिक्षण मंडल आदि को कार्यक्रमों के लिए आर्थिक निधि जारी करने का भी आरोप हैं।
...