Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 03:35 PM IST
इंडोनेशिया के शहर जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट एमसी मैरीकॉम इस साल हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इसके पिछे ये कारण बताया जा रहा है कि बॉक्सिंग इंडिया उन्हे एशियन गेम्स में भेजने की बजाय वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में खिलाना चाहती है।
लिहाजा एशियन गेम्स में उन्हें नहीं भेजने का फैसला हुआ है। वहीं एशियन गेम्स में भारत के कई और खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतीयोगिता भारत में ही आयोजित होगी। बता दें कि मैरीकॉम पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं। इस चैंपियनशिप में वह 48 किलोग्राम की कैटेगरी में भाग लेंगी जबकि एशियन गेम्स में उन्हं 51 किलोग्राम की कैटेगरी में भाग लेना था. 2012 के लंदन ओलिंपिक में मैरीकॉम भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।
...