मायावती का ऐलान- बसपा अकेले लड़ेगी उपचुनाव

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 07:56 AM IST

मायावती का ऐलान- बसपा अकेले लड़ेगी उपचुनाव

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों ही पार्टी उपचुनाव अकेले लड़ेंगे। खबरों के मुताबिक बसपा सुप्रीमों मायावती का कहना है कि लोकसभा में मिली करारी हार का कारण सपा का यादव वोट बसपा को ट्रांसफर ही नही हुआ।
Jun 4, 2019, 1:46 pm ISTNationAazad Staff
mayawati
  mayawati

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की ८० सीटों पर एसपी बीएसपी गठबंधन को मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मिली हार पार्टी को चुनावी नतीजे सोचने पर मजबूर करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी उपचुनाव में अकेले खड़ी होगी और चुनाव लड़ेगी।

 हालांकि मायवाती ने यह भी कहा कि महागठबंधन स्थायी रूप से खत्म नहीं हुआ है। मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव का परिवार मेरा सम्मान करता है और मैं उनका सम्मान करती हूं। पीएसी में सपा समर्थकों पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के यादव समुदाय मजबूत नहीं दिखा। जहां पर यादव बहु्ल्य समाज है वहां पर भी सपा के उम्मीदवार नहीं जीते। ऐसे में सपा को यादव वोट नहीं मिले लगता है कि लोग सपा बसपा के गठबंधन से खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि अखिलेश और हमारे रिश्ते बने रहेंगे। लेकिन अगर दोनों पार्टियों को आगे चलना है तो अखिलेश यादव को पार्टी में बदलाव करना होगा। अगर वो बदलाव करते हैं तो दोनों एक साथ आगे भी चल सकेंगे।

वहीं मायावती के प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है अखिलेश यादव ने कहा, 'यदि गठबंधन टूटता है, तो मैं इस पर गहराई से चिंतन करूंगा और यदि उपचुनावों में गठबंधन नहीं होता है, तो समाजवादी पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी। सपा भी अकेले सभी ११ सीटों पर लड़ेगी।'

...

Featured Videos!