63वें जन्मदिन के मौके पर मायावती ने केंद्र सरकार को कही ये खास बात, कांग्रेस को भी दी नसीहत

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 08:10 PM IST

63वें जन्मदिन के मौके पर मायावती ने केंद्र सरकार को कही ये खास बात, कांग्रेस को भी दी नसीहत

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में अपनी ब्लू बुक का विमोचन किया। मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। बता दें कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा है।
Jan 15, 2019, 1:28 pm ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों का 100 प्रतिशत ऋण माफ होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नही करती है तो किसानों की आत्महत्या जारी रहेगी। बसपा सुप्रीमो ने इस दिशा में सरकार से एक प्रभावी कर्ज माफी नीति बनाने की भी मांग की है। बता दें कि मायावती ने अपने 63वें जन्म दिन के मौके पर ये बात कही।

इस मौके पर मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस और भाजपा की सरकार के राज में जमकर भ्रष्टाचार हुए है। किसान, गरीब, दलित व अन्य पिछड़े वर्ग का सही से विकास नहीं हुआ, जिसके कारण दुखी होकर ही हमें इनके हितों के लिए पार्टी बनानी पड़ी थी। आज देश में किसान, दलित और पिछड़ा वर्ग के लोग सबसे ज्यादा दुखी है। इसकी एक वजह केंद्र सरकार है। अब आम जनता कांग्रेस के बाद भाजपा को सत्ता से हटाने का मन बना चुकी है।  मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने मुसलमानों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलने की बात कही।

मायावती ने अपने जन्म दिन के मौके पर सालभर में हुई पार्टी की गतिविधियों पर लिखी गई अपनी किताब ‘ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का विमोचन किया। बता दें कि मायावती हर साल ब्लू बुक के संस्करण का विमोचन करती है यह 14 वां संस्करण है। किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखी गई है।

...

Featured Videos!