मायावती ने मॉब लिंचिंग को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:38 PM IST

मायावती ने मॉब लिंचिंग को लेकर भाजपा पर साधा निशाना

मॉब लिंचिंग की वारदातों को लेकर बी.एस.पी (बहुजन समाज पार्टी) सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा है और यूपी विधि आयोग की पहल को स्वागतोग्य बताया है।
Jul 13, 2019, 2:11 pm ISTNationAazad Staff
Mayawati
  Mayawati

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मॉब लिन्चिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीति की देन के कारण सर्वसमाज के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘मॉब लिन्चिंग एक भयानक बीमारी के रूप में देश भर में उभरने के पीछे वास्तव में खासकर बीजेपी सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत व नीति की ही देन है जिससे अब केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग व पुलिस भी शिकार बन रही है।

हालांकि मायावती ने राज्य विधि आयोग द्वारा ‘उत्तर प्रदेश काम्बेटिंग ऑफ मॉब लिंचिंग विधेयक २०१९ तैयार कर सख्त कानून बनाने की सिफारिश का स्वागत किया है, लेकिन इस पर भी तंज किया है कि सख्त कानून बनाने के साथ-साथ कानूनों को सख्ती से लागू कराने की इच्छाशक्ति भी भाजपा को, बीएसपी सरकार की तरह ही विकसित करनी होगी, तभी इस रोग की रोकथाम हो पाएगी।

ज्ञात हो कि विधि आयोग के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) आदित्य नाथ मित्तल ने मॉब लिन्चिंग की रिपोर्ट के साथ तैयार मसौदा विधेयक उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया है। इस १२८ पन्नों की रिपोर्ट में प्रदेश में मॉब लिन्चिंग के अलग-अलग मामलों का जिक्र है।

बता दें कि साल २०१२ से २०१९ से आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मॉब लिंचिंग के ५० मामले हुए हैं। जिनमें ५० पीड़ितों में से ११ की मौत हो गई। इनमें से गोरक्षकों द्वारा हमले समेत २५ मामले गंभीर हमलों के थे। कानून आयोग की सचिव सपना चौधरी ने कहा, ‘इस स्थिति की पृष्ठभूमि में आयोग ने अध्ययन किया और उसी अनुसार लिंचिंग से निपटने के लिए राज्य सरकार को जरूरी कानून की सिफारिश की।

...

Featured Videos!