Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 11:20 AM IST
कर्नाटक में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक एन. महेश को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने निष्कासित कर दिया है। मायावती ने अनुशासनहीनता के आरोप में विधायक को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार रात को एक ट्वीट में कहा, ‘ कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बसपा विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।
गौरतलब है कि विश्वास प्रस्ताव पर चार दिनों की बहस के बाद कर्नाटक में एच. डी. कुमारस्वामी की सरकार गिर गई है। विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत का आकड़ा ६ वोट से हार गई । प्लोर टेस्ट के दौरान २२५ सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए २० विधायक सदन में उपस्थित ही नहीं हुए।
...