गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:38 PM IST

गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

गुजरात के बनासकठा में 12 महीने की एक बच्ची के साथ रेप की घटना के बाद यूपी और बिहार के लोगों पर हमले का सिलसिला जारी है। इस घटना के बाद अब राजनीतिक सियासत भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
Oct 9, 2018, 10:42 am ISTNationAazad Staff
MayaWati
  MayaWati

गुजरात से यूपी और बिहार के लोगों को भगाने के मामले में राजनीति सियासत अब तेज हो गई है। अभी तक कांग्रेस इस मामले में बीजेपी पर हमला बोल रही थी । लेकिन अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है।

मायावती ने कहा है कि यह दुखद है कि जिन लोगों ने मोदी जी को वोट देकर वाराणसी से जिताया है उन्हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि जो लोग यूपी बिहार के लोगों को भगा रहे हैं, गुजरात की भाजपा सरकार को उन लोगों पर सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए ।

वहीं गुजरात सरकार ने  उत्तर भारतीयों को धमकाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। गुजरात सरकार के अनुसार बलात्कार के आरोपी के साथ बिहारियों व यूपी वालों पर हमला करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि गुजरात में एक 14 माह की बच्ची से बलात्कार हुआ था जिसमें आरोपी एक बिहारी था। इस मामले के बाद गुजरात में हिंसा फैल गई और गौर गुजरातियों को गुजरात से भगाया जा रहा है। इस मामले में अब तक पुलिस ने 346 लोगों को गिरफ्तार किया है।

...

Featured Videos!