Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 11:35 PM IST
उत्तर प्रदेश के १९७९ बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी नेतराम के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी में नेतराम के घर से १.६४ करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान ५० लाख रुपये की कीमत के मो ब्लां पेन, चार कार और ३०० करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी कब्जे में लिया है। इस छापे मारी में दिल्ली और मुम्बई के पॉश इलाकों ६ संपत्तियों और कोलकाता के तीन घरों का भी पता चला है। जानकारी के मुताबिक इन संपतियों को ९५ करोड़ रुपए के अवैध धन से खरीदा गया था।
विभाग को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि पूर्व शीर्ष नौकरशाह और उनके सहयोगियों ने नोटबंदी के बाद और उससे पहले कोलकाता की मुखौटा कंपनियों के नाम पर ९५ करोड़ रुपये की फर्जी प्रविष्टियां दिखाईं। बता दें कि आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में दिल्ली और लखनऊ स्थित तीन घरों से १.६४ करोड़ रुपये की नकदी बरामद की जबकि माना जा रहा है कि ५० लाख रुपये एक बैंक लॉकर में रखे हैं जिसे जल्द खोला जाएगा।
बता दें कि नेतराम २००३ से २००५ के दौरान उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहीं मायावती के सचिव थे। नेतराम मायावती के करीबियों में से एक माने जाते है। नेतराम उत्तर प्रदेश में आबकारी, गन्ना उद्योग विभाग, डाक एवं पंजीकरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों के प्रमुख रह चुके हैं। फिलहाल वे आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।
...