Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:57 AM IST
लखनऊ के चारबाग दूधमण्डी स्थित होटल एसएसजे इंटरनेशनल में मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लगने से पांच की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आग इतनी भयंकर थी कि पूरा होटल जलकर खाक हो गया। घायलों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग इतनी भीषण थी की फैलते हुए बगल के होटल विराट तक जा पहुंची। आग उस समय लगी जब लोग गहरी नींद मे सो रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को संभालने का मौका तक नहीं मिला। बता दें कि इस होटल में काफी संख्या में पर्यटक ठहरते हैं। इस हादसे में कई लोग घायल बता ए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि होटल के किचन में कुकिंग गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण आग लगने की बात कहीं जा रही है। हालांकि इस बात की पुष्टी अभी तक नहीं हो सकी है। बहरहाल इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल इस हादसे को लेकर मजिस्ट्रेटी ने जांच के आदेश दे दिए है।
...