Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:07 PM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि शादी का यह मतलब नहीं है कि कोई महिला अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हमेशा राजी हो और यह जरूरी नहीं है कि बलात्कार के लिए शारीरिक बल का इस्तेमाल जरुरी है। यह जरुरी नहीं है कि बलात्कार में चोटें आई हो। कोर्ट ने कहा कि आज बलात्कार की परिभाषा पूरी तरह अलग है। कोर्ट ने कहा कि पुरुष को यह साबित करना होगा कि महिला ने संबंध बनाने के लिए सहमति दी है।
अदालत ने एनजीओ मेन वेलफेयर ट्रस्ट की इस दलील को खारिज कर दिया कि पति - पत्नी के बीच यौन हिंसा में बल का इस्तेमाल या बल की धमकी इस अपराध के होने में महत्वपूर्ण कारक हो। एनजीओ वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध बनाने वाली याचिका का विरोध कर रहा है। एनजीओ की ओर से पेश हुए अमित लखानी और रित्विक बिसारिया ने दलील दी कि पत्नी को मौजूदा कानूनों के तहत शादी में यौन हिंसा से संरक्षण मिला हुआ है।
बहरहाल इस मामले को लेकर अभी कोर्ट में और भी कई दलीलों पर कार्यवाही की जानी बाकी है जिसपर 8 अगस्त को सुनवाई होगी।
...