मराठा आरक्षण आंदोलन मामले में देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पीएम नरेद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:40 AM IST


मराठा आरक्षण आंदोलन मामले में देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

महाराष्ट्र की 12 करोड़ आबादी का 30 फीसदी हिस्सा मराठा समुदाय का है।
Aug 7, 2018, 10:15 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दौनों महाराष्ट्र में काफी समय से चल रहे मराठा आंदोलन की आग को शांत कैसे किया जाए उस पर समाधान निकालने की भरपूर कोशिश करेंगे।

वहीं इस मामले को बढ़ता देख मराठा आरक्षण बांबे हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। वैसे आरक्षण को लेकर 14 अगस्त को सुनवाई होने वाली थी लेकिन आंदोलन को बढ़ता देख पहले सुनवाई की जा रही है।  फडणवीस ने कल कहा था कि मराठाओं को आरक्षण देने के लिए जरुरी सभी संवैधानिधक बाध्यताएं नवंबर तक पूरी कर ली जाएंगी।

आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन के बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जब आरक्षण के लिए मराठों के वर्तमान आंदोलन और अन्य समुदायों द्वारा इस तरह की मांग से जुड़े सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि यदि आरक्षण दे दिया जाता है तो भी फायदा नहीं है, क्योंकि नौकरियां नहीं हैं। बैंक में आईटी के कारण नौकरियां कम हुई हैं। सरकारी भर्ती रुकी हुई हैं. नौकरियां कहां हैं? गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की थी।

...

Featured Videos!