उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 03:10 AM IST

उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नौ लोग मलबे में जिंदा दफन, इनमें तीन बच्चे, तीन महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। वहीं चमोली में भी मकान ध्वस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।
Aug 30, 2018, 12:20 pm ISTNationAazad Staff
cloudburst in Uttarakhand
  cloudburst in Uttarakhand

उत्तराखंड में मंगलवार रात हुई बारिश जानलेवा साबित हुई। उत्तराखंड के बूढ़ा केदार के पास कोट गांव में बुधवार सुबह 4 बजे बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। जब यह घटना हुई तब घर में आठ लोग मौजूद थे। सभी सो रहे थे। पिछले कुछे दिनों से यहां हो रही बारिश के कारण पानी के तेज बहाव और भूस्खलन से घर बह गए। रेस्क्यू टीम और गांव वालों ने मलबे से तीन शव निकाल लिए हैं। गांव वालों का मानना है कि सभी की मौत हो गई। सिर्फ एक बच्ची के बचने की खबर है। वहीं चमोली जिले में बरसाती नाले के उफान से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया। सीएम ने मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

बता दें कि राज्य में दो दिनों के से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जहग जगह जल भराव हो गया है। कई नदियां उफान पर है जबकि जानमाल का काफी  नुकसान हुआ है। यहां जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर कोट गांव में बुधवार तड़के करीब चार बजे एक मकान पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गया।

...

Featured Videos!