Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:20 AM IST
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम पांच बज कर पांच मिनट पर दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। निधन के बाद पार्थिव शरीर को 6-ए कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया। जिसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लगातार लोग आ रहे है। आज सुबह से ही अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी श्रद्धांजलि देने कृष्णा मेनन मार्ग पर पहुंचे।
इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, राष्ट्रीय सुरक्षा कलाकार अजीत डोभाल, नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा,आर्मी चीफ बिपिन रावत,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई नेता अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि थोड़ी देर में बीजेपी दफ्तर में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए अटल के पार्थिक शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके है। बता दें कि दोपहर करीब 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। शाम 4 बजें उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया जाएगा।
...