Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:41 PM IST
चीन के सान्या शहर में शनिवार को आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (2018) में मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन ने खिताब अपने नाम कर अपने देश का नाम ऊंचा किया है। वेनेसा पॉन्स ने 118 प्रतियोगियों को पछाड़कर ये खिताब अपने नाम किया है। मेक्सिको के लिए ये खिताब बेहद ही खास है। वेनेसा पॉन्स मेक्सिको की पहली मॉडल हैं जिन्हें इस ताज को अपने नाम किया है।
मिस वर्ल्ड का ताज वनेसा पॉन्स डि लियोन को भारत की मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से पहनाया। मानुषी छिल्लर ने पिछले साल ये खिताब जीता था। हालांकि इस साल ये कयास लगया जा रहा था कि मिस वर्ल्ड का ताज भारत की अनुकृति वास को मिल सकता है। जून में आयोजित मिस इंडिया पीजेंट में अनुकृति विनर चुनी गई थीं। ऐसे में पूरा देश उम्मीद लगाए बैठा था कि मिस वर्ल्ड का ताज भी मानुषी अनुकृति को ही पहनाएंगी। हालांकि अनुकृति वास टॉप 12 में भी जगह बनाने में नाकामयाब रहीं।
वेनेसा पॉन्स का जन्म सात मार्च 1992 को शहर गुआनाजुआतो में हुआ था। मिस मेक्सिको वेनेसा पॉन्स डी लियोन अभी 26 साल की हैं। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में डिग्री ली है। इससे पहले वेनेसा पॉन्स ने मानवाधिकार में डिप्लोमा पूरा किया था। बता दें कि मिस वर्ल्ड वेनेसा पॉन्स डी लियोन ‘ओपन वॉटर स्कूबा डाइवर’ का खिताब भी जीत चुकी है। साथ ही वो मेक्सिको की नेक्सट टॉप मॉडल सीजन 5 की विनर भी रह चुकी है।
...